श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में हुआ अतिथि व्याख्यान का आयोजन…
रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया है अतिथि व्याख्यान विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित किया गया। और व्याख्यान के लिए प्रतिष्ठित वक्ता माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सलाहकार और भारत के पूर्व ड्रग कंट्रोलर जनरल डॉ. जी.एन. सिंह थे। व्याख्यान का विषय था “फार्मेसी की यात्रा कैसे शुरू करें” था। व्याख्यान में विभाग के 300 से अधिक छात्रों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ. जी.एन. सिंह का उद्बोधन सारग्रमित एवं प्रेरणादायक था जिसके पश्चात प्रतिभागियों द्वारा विषय के संबंध में व्यवाहरिक ज्ञान प्राप्त हुआ, जिससे वह विषय के प्रति प्रेरित एवं प्रोत्साहित लगे। विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस.के. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सौरभ के. शर्मा ने अतिथि व्याख्यान में उपस्थित सभी विद्यार्थीयों को प्रोत्साहित किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ 2023-24 का तृतीय दिवस : नव प्रवेशित छात्रों में दिखा उत्साह…