उमंग , उत्सव और उत्साह के साथ रावतपुरा के सभी संस्थाओं में विराजमान हुए गणपति…
Ganesh Chaturthi 2023 : रायपुर | रावतपुरा कैंपस रायपुर , नवा रायपुर , कुम्हारी , बिलासपुर , जगदलपुर , मंडला , शहडोल , जबलपुर , सागर , चित्रकूट , सतना , धाम व झाँसी में रिद्धि-सिद्धि व बुद्धि के दाता भगवान गणपति बप्पा की धूम रही।
Ganesh Chaturthi 2023 : शोभायात्रा व पूजन-अर्चन के साथ भगवान श्रीगणेश की मूर्तियां विराजी। आशीर्वाद मुद्रा में विराजे विघ्नहर्ता-सुखकर्ता भगवान श्रीगणेश की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। कैंपस के पदाधिकारियों ने हवन-पूजन के साथ भगवान श्रीगणेश की मूर्ति की पूजा वंदन की की। इसके लिए बाजारों में अपनी पसंद की लोगों ने मूर्तियां लीं।
Ganesh Chaturthi 2023 : कैंपस इन चार्ज , निदेशक , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी , शिक्षक व छात्र – छात्राएं शामिल रहे। आश्रमों के आचार्यों ने पूजन-अर्चन व वैदिक रीति-रिवाज से भगवान मंगलमूर्ति की मूर्ति की स्थापना कराई।
Ganesh Chaturthi 2023 : इसी तर्ज पर श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने सभी सदस्यों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी .