इंटरएक्टिव लर्निंग व पेशेवर शिक्षक करियर पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम अहम फैकल्टी मेंबर्स ने किया नई ऊर्जा का अनुभव…
कुम्हारी। श्री रावतपुरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स कुम्हारी में “इंटरएक्टिव लर्निंग व पेशेवर शिक्षक करियर ” विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सचिन कुम्भोजे व विश्वजीत कासिद रहे। उन्होंने विषय-वस्तु पर विस्तृत प्रकाश डाला।
विश्वजीत कासिद ने कई शख्सियत के बारे में बताया कि वे लोग जीवन में कई बार विफल रहे लेकिन अपने पैशन के लिए कठिनाई में भी काम करते रहे वैसे आप लोगो को भी अपने टीचिंग क्षेत्र में काम करे।
सचिन कुम्भोजे ने कार्यक्रम के उद्देश्य व उसकी उपयोगिता बताई। उप प्राचार्य डॉ. मंजू टोप्पो ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संरचना, उसमें किए गए अमूल-चूक परिवर्तन, उसके प्रभाव में लाने से आने वाली समस्याओं व उनके निराकरण पर जानकारी दी।