श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन… वि.वि के विभिन्न संकायों से 50 से अधिक विद्यार्थियों ने निबंध के माध्यम से व्यक्त किये विचार…
SRU : श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर में विषय “विकसित छत्तीसगढ़: मेरे सपनों का खुशहाल छत्तीसगढ़” पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों से 50 से अधिक विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा लिखित निबंधों में से सर्वश्रेष्ठ 03 निबंध का चयन कर उच्च शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर भेजा जायेगा। जिसमे से राज्य के विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से आए निबंधों में से सर्वश्रेष्ट निबंध लेखक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा ।
निबंध आयोजन का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. सत्यज तिवारी द्वारा किया गया। यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस के सिंह, कुलसचिव सौरभ शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और छात्रों को अग्रिम समय में और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सम्मलित होने को कहा ।