September 16, 2024

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल के दो दिवसीय प्रवास पर संस्थान के ग्रुप निदेशक ने किया कॉलेज का निरीक्षण…

0

शहडोल । श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में दो दिवसीय प्रवास पर संस्थान के ग्रुप निदेशक डॉक्टर सतीश सिंह  ने 2 और  3 फरवरी को शहडोल कॉलेज में निरीक्षण किया । इस प्रवास के दौरान ग्रुप निदेशक महोदय के द्वारा सभी क्रियाकलापों की विधिवत जानकारी ली गई ।

प्रथम दिवस  भोजन की व्यवस्था व पठन-पाठन का किया निरीक्षण

अपने प्रवास के प्रथम दिन पर डॉक्टर सतीश सिंह के द्वारा सर्वप्रथम संस्था में जाकर वहां से नवीन निर्माणधीन भवन का अवलोकन इंजीनियर अखिलेश मिश्रा के साथ किया । 2 घंटे साइट पर बिताने के बाद दोपहर का भोजन जो की संस्था के छात्रावास में बना था वहीं पर बैठकर खाया। तत्पश्चात संपूर्ण छात्रावास का भ्रमण किया । उसके पश्चात सिंह के द्वारा छात्रों के कक्षाओं में जाकर विधिवत छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना समझा एवं पठन-पाठन के बारे में जानकारी एकत्रित की और भविष्य में सुविधाएं बढ़ाने का वादा किया ।


प्रवास के अंत में शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठकर भविष्य में मान्यता एवं संबंधता के विषय में चर्चा की गई कि कैसे इसको और सुगम और सरल बनाया जाए । इसके पश्चात शाम 7:00 बजे छात्रावास के सभी छात्रों से मिलकर वहां की व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत जानकारी छात्रों एवं वार्डन से लेकर प्रथम दिन का शैक्षिक प्रवास खत्म किया ।

दूसरे दिवस पर विश्व कैंसर डे प्रोग्राम का किया आयोजन

दूसरे दिन के प्रवास पर सुबह 9:00 ही कॉलेज कैंपस पहुंचे संस्था के ग्रुप निदेशक डॉक्टर सतीश सिंह आज विश्व कैंसर डे का प्रोग्राम मनाया जा रहा था क्योंकि 4 फरवरी को रविवार है । कार्यक्रम के लिए शिक्षकों के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के ग्रुप निदेशक महोदय आमंत्रित किया गया जिनको उनके द्वारा स्वीकार कर कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई । सुबह 10:00 से 12:30 तक कार्यक्रम चला । जिसमें संस्थान के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉक्टर सतीश सिंह के द्वारा छात्रों को नर्सिंग के बारे में एवं पठन-पाठन के बारे में वृहद एक घंटा का व्याख्यान दिया गया । आज के छात्रों के कार्यक्रम को देखकर सिंह के द्वारा कहा गया कि शहडोल संस्था मैं प्रतिभावान छात्रों की कोई कमी नहीं है । भविष्य में शहडोल कैंपस को रोल मॉडल कैंपस बनाने की बात कही ।

शिक्षा के गुणवत्ता में अति शीघ्र सुधार लाना एवं उत्कृष्ट करना ही उनका मूल्य उद्देश्य

कार्यक्रम के समापन के बाद 01बजे से दोपहर 2:30 बजे तक सभी शिक्षकों की मीटिंग रखी गई । जिसमें उनके द्वारा शिक्षकों को लेसन प्लान एवं अकादमिक सुधार करने के संदर्भ में विधिवत्त चर्चा कर मार्गदर्शन दिया गया एवं कहा गया की 10 दिन के भीतर इसको अपनाया जाना अनिवार्य करें । “शिक्षा के गुणवत्ता में अति शीघ्र सुधार लाना एवं उत्कृष्ट करना ही उनका मूल्य उद्देश्य है” ऐसा डॉक्टर सतीश सिंह के द्वारा कहा गया. इस मीटिंग के पश्चात दोपहर का भोजन लिया गया । दूसरे दिन के प्रवास के अंत में शाम 4:00 बजे से 5:30 तक फीस रिकवरी एवं लेखा संबंधित विधिवत जानकारी ली ।अंत में दो दिनों का प्रवास खत्म कर शाम को 6:15 पर शहडोल से जबलपुर की ओर प्रस्थान कर गए ।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *