November 6, 2024

भारतीय संस्कृति और पेंटिंग में अभिनव भारत विषय में छात्रों द्वारा दिखा क्रिएटिविटी…

0

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में आयोजित सात दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव के पांचवे दिन स्कूल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में अभिनव भारत एवं प्रकृति और संस्कृति विषय पर प्रथम स्थान तृषा बैरागी, सरस्वती शिशु मंदिर माना कैंप रायपुर, दिवित्य स्थान वाभवी सिंह ठाकुर प. आर डी तिवारी स्कूल, रायपुर और उज्ज्वल वर्मा सरकारी एचएस स्कूल मथपुरेना,रायपुर ने तृतीय प्राप्त किया और विश्वविद्यालय स्तर प्रतियोगिता भारतीय संस्कृति और यात्रा साहसिक विषय मे संस्कृति साहू एस.आर.यू, एकता नायक पीवी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन और आलोक -पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने क्रमशः प्रथम, द्वितय और स्थान प्राप्त किया। कोलाज प्रतियोगिता में एस.आर.यू. की अनुराधा सिदार ने प्रथम और अलीशा बंजारे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान में पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के तेजेंद्र बघेल रहे ।

नृत्य प्रतियोगिता में बच्चो ने दिखाया हुनर

विद्यालय स्तरीय एकल नृत्य प्रतियोगिता में विशाल दास – एम.एम.डब्ल्यू, रायपुर, ज्योत्सना अग्रवाल पब्लिक स्कूल रायपुर, अरमान पालेश्वर  – सेज लालपुर रायपुर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया और ग्रुप डांस प्रतियोगिता में सेजेस  स्कूल लालपुर, नवीन कन्या महाविद्यालय, नृत्य संगम मठपारा रायपुर ने अद्भुत प्रदर्शन कर अपनी जीत सुनिश्चित कर विजेता बने। विश्वविद्यालय स्तर के एकल नृत्य में प्रथम मानसी साहू – इन्द्रगांधी विश्वविद्यालय रायपुर, द्वितीय ऐश्वर्या सोनी – एसआरयू रायपुर, और तृतीय रितेश कुमार – शंकराचार्य महाविद्यालय रायपुर एवं ग्रुप डांस प्रतियोगिता में एसआरयू से जीतेंद्र, दिव्यांश और श्रेष्ठ के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।


विश्वविद्यालय में आरोहण समारोह में “वार आफ बैंड” का भी आयोजन किया गया जिसमे सहर के बैंड ग्रुप्स ने ट्रांस, रैप, बॉलीवुड मिक्स में ड्रम, प्यानो, गिटार और कीबोर्ड का उपयोग कर परिसर में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को उत्साहित किया। इसमें फोनिक्स बैंड – एसआरयू, सुरभि बैंड जीईसी रायपुर और प्रखर बैंड एसआरयू ने प्रस्तुति दी।

खेल प्रतियोगिताओं में फुटबॉल के फाइनल मैच में श्री रावतपुरा इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन रायपुर ने कलिंगा यूनिवर्सिटी को  हराया और बास्केट बॉल फाइनल दुर्गा कॉलेज रायपुर बनाम बिलासपुर यूनिवर्सिटी बिलासपुर के बीच हुआ, जिसमें दुर्गा कॉलेज ने फाइनल जीता।खो-खो में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रनर अप रहा।

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस.के. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि विधायक मोती लाल साहू को स्मृति चिन्ह भेंटकर आरोहण-2024 के विजेताओं को शुभकामनायें दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े