डी फार्मेसी के छात्रों ने पारले निर्माता कंपनी और विज्ञान केंद्र का किया औद्योगिक एवं शैक्षणिक भ्रमण..
SRU: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग ने डी फार्मेसी प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया जो फार्मेसी शिक्षा का एक विषय है जिसमे छात्रों को रायपुर स्थित पारले निर्माता कंपनी और विज्ञान केंद्र (साइंस सिटी) के आवश्यक तथ्यों से अवगत कराया गया। छात्रों ने पारले बिस्कुट निर्मित प्रक्रिया से मुख्यता क्वालिटी कंट्रोल से सम्बंधित अवयव को जाना और रॉ मटेरियल से लेकर फिनिश प्रोडक्ट के प्रिपरेशन प्रोसेस की प्रक्रिया को समझा जिसमे उपयोग में आने वाले उपयोगी सामग्री जैसे स्वीट, कलरिंग एवं फ्लेवर एजेंट्स।
मैन्युफैक्चरिंग मशीन के बारे में जाना
छात्रों ने प्रोडक्शन प्लांट में उपयोग में आने वाली मैन्युफैक्चरिंग मशीन जैसे पैकेजिंग मशीन, हिजिनिंग, आटोमेटिक ग्रेडिएंट मिक्सचर मशीन और अन्य मशीनों की कार्य छमता को विस्तार पूर्वक समझा। औद्योगिक भ्रमण फार्मेसी विभाग के सहायक प्रोफेसर नागेन्द्र भुवाने, विवेक कुमार प्रधान, आरती महतो के सहयोग एवं प्रोफेसर विजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में हुआ ।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एस.के सिंह और कुलसचिव डॉ .सौरभ कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को औद्योगिक एवं शैक्षणिक भ्रमण से प्राप्त व्यवहारिक ज्ञान को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ अनवरत सिखने की प्रेरणा दी।
इन्हें भी पढ़े : SRU के छात्र विपुल दास ने बढ़ाया विश्वविद्यालय का गौरव, स्वर्ण पदक किया अर्जित, छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने भी जीता स्वर्ण पदक…