अधिकतम मतदान लोकतंत्र को मजबूत करती है : जगदीश पटेल

रायपुर । श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबंध में ‘‘मतदान में युवाओं की भूमिका’’ विषय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए विवि के कुलपति प्रोफेसर एस.के सिंह ने कहा कि चुनाव में युवाओं की भूमिका मतदान तक सीमित नहीं है। युवाओं को न केवल अपने बहुमूल्य मत का उपयोग करना चाहिए बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए।
प्रो. सिंह अपने व्यक्तव्य साझा करते हुए कहा कि देश अभी अपने 75वें स्वतंत्रता वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृतकाल मना रहा है और 2047 में विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने को संकल्पित है। ऐसे में युवा देश में सरकार बनाने की प्रक्रिया में वोट देकर अपना अमूल्य योगदान दें क्यूंकि लोकतंत्र में मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। प्रथम बार वोट करने वाले युवाओं को भी लोगों को मतदान करने में सहयोग करना आवश्यक है ।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने युवाओं को योगदान देना होगा
मुख्या वक्ता समाजसेवी जगदीश पटेल ने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। अभी तक हुए मतदान में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है जो कि चिंताजनक है। आगे के चरणों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने युवाओं को योगदान देना चाहिए। पटेल ने बताया कि हमारे देश में 15 से 29 वर्ष के युवाओं की संख्या 37 करोड़ जो विश्व में सबसे अधिक है। राजनीति युवाओं का भी विषय है। युवाओं को राजनीति और समाज में अपनी भूमिका तय करनी चाहिए। वे खुद के साथ परिवार और समाज को भी मतदान करने को प्रेरित करें।
साथ ही यह भी कहा कि दो हजार वर्ष पहले हमारा भारत देश आर्थिक, कृषि, शिक्षा, दर्शन इत्यादि स्तरों पर उच्च स्थान रखता था पर बाद के दौर में बाहरी आक्रांताओं के कारण हर क्षेत्र में गिरावट आ गई। श्री पटेल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे देश में तेजी से परिवर्तन आया है। हमारी अर्थव्यवस्था विश्व मे 11वें नंबर पर थी जो अब पांचवे स्थान पर आ गई है। हम कुछ ही वर्षों में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भी अग्रसर हैं। युवाओं को सभी क्षेत्र में योगदान देने आगे आना चाहिए।
मतदान के लिए दिलाई शपथ
एस.आर.यू के कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने अपने आभार प्रदर्शन उद्बोधन में कहा कि आपके मत से देश का भविष्य तय होता है। विवि के सभी युवा वोट देकर लोकतंत्र के पर्व में पुण्य कमाएं। डॉ. शर्मा ने बताया कि आज मतदान से संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है। आपके एक वोट से गरीब के घर में दिया जलने में मदद मिलेगी। साथ ही देश स्वास्थ्य, शिक्षा, अर्थव्यवस्था इत्यादि के क्षेत्र में विकास करेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों और कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वच्छ मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। छात्र अधिष्ठाता डॉ. सत्यज तिवारी के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन का संचालन डॉ. राधिका चंद्राकर ने किया।