कैंपस प्लेसमेंट से श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चित्रकूट के 4 छात्रों का चयन…. 7 अगस्त से करेंगे जोइनिंग … ड्राइव से फार्मेसी छात्रों का बढ़ेगा मनोबल

चित्रकूट : रिमोट एरिया में स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चित्रकूट में बुधवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव प्रिज्म मेडिकल्स द्वारा आयोजित की गई ।
ड्राइव का औपचारिक प्रारंभ कंपनी ,के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरज गौतम द्वारा किया गया ड्राइव में कॉलेज के 15 से अधिक विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिए। विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार एवं शैक्षणिक पृष्ठभूमि के आधार पर किया गया।
रावतपुरा फार्मेसी कॉलेज के 4 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें त्रिवेदी प्रिया , स्वाती सिंह , सौरभ पांडेय और नितिन तिवारी रहे।
इस अवसर पर रावतपुरा फार्मेसी कॉलेज के निदेशक रामपाल कौरव ने बताया की श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी का उद्देश्य है की सभी युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों ने पढाई पूरी कर ली है उनको रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके इसी उद्देश्य से श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी समय समय पर इस प्रकार के अवसर युवाओं हेतू उपल्बध करवाता रहा हैं।
प्लेसमेंट ड्राइव में श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के ग्रुप डायरेक्टर डॉ सतीश सिंह, निदेशक रामपाल कौरव , प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर मनीषा ठाकुर व राघवेंद्र सिंग सफल छात्रों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।