छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथि…
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गये थे । जिसकी परीक्षा आचार संहिता व चुनावी प्रक्रिया के कारण कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गयी थी । अब जैसे ही सभी मंत्रियो को दायित्व सौंपा गया । तो फिर छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षाएं भी संचालित होने लगी है। जिसमे कुछ परीक्षा ले चुके है। साथ ही कुछ परीक्षाओ की तिथि जारी की गयी है ।
लिखित परीक्षा के लिए तिथियों में सहायक ग्रेड-3 के लिए 28 जुलाई, प्रयोगशाला सहायक के लिए 25 अगस्त पूर्वान्ह, प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए 25 अगस्त अपरान्ह में, छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ 15 सितम्बर, मत्स्य निरीक्षक का 29 सितम्बर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी 20 अक्टूबर को पूर्वान्ह में व प्रयोगशाला सहायक की 20 अक्टूबर को अपरान्ह में संभावित तिथि जारी की गयी है।
इसके साथ ही बीएससी में प्रवेश के लिए जिस अभ्यर्थी ने पीएनटी के लिए आवेदन किया है उनका प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से जारी कर दिया गया है जिसके लिए अधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/node के माध्यम से जाकर डाउनलोड कर सकते है