कार्लोस अल्कराज ने नोवाक जोकोविच को विंबलडन के सीधे सेटों में दिया मात…

लंदन। स्पेन के टेनिस सुपरस्टार कार्लोस अल्कराज ने विंबलडन 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में अल्कराज ने नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में मात दी। इस मुकाबले अल्कराज ने 6-2, 6-2 और 7-6 से जीता। इस मैच के बाद नोवाक जोकोविच के अल्कराज की खूब तारीफ की। अल्कारेज की इस जीत के बात यह लगातार दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीत लिया है। लंदन के सेंटर कोर्ट में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया । जिसमें उन्होंने 24 ग्रैंड स्लैम जीत चुके सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराया। सेंटर कोर्ट में 2 घंटे 27 मिनट तक चले इस मैच में अल्कारेज ने जोकोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से हराया। अल्कारेज ने 2023 में भी विंबलडन खिताब जीता था। यहां भी फाइनल में उनके सामने नोवाक जोकोविच ही थे।
ओपन एरा 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी है जोकोविच
सर्बिया के जोकोविच 10वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं। जोकोविच ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस और विमेंस सिंग्लस) जीतने के मामले में सेरेना विलियम्स (23 ग्रैंड स्लैम) की बराबरी पर थे। मार्गरेट कोर्ट भी कुल 24 ग्रैंड स्लैम जीती हैं, लेकिन उनमें से 13 टाइटल ओपन एरा से पहले अपने नाम की थीं। “टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई, जब सभी खिलाड़ियों (एमेच्योर और प्रोफेशनल) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है।”
इतिहास का सबसे महंगा गेट-इन फाइनल मुकाबला
नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज के बीच विंबलडन 2024 पुरुष एकल फाइनल के लिए टिकट की कीमतें उच्च मांग के कारण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। अमरीकी खेल कमेंटेटर डैरेन रोवेल का दावा है कि यह ‘इतिहास का सबसे महंगा गेट-इन फाइनल’ था, जिसमें ऑनलाइन टिकट रीसेलिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे सस्ते टिकट की कीमत 10,000 अमरीकी डॉलर (लगभग 8,35,193 रुपए) थी। रोवेल ने एक्स पर लिखा, जोकोविच-अल्काराज विंबलडन फाइनल खेल के इतिहास में सबसे महंगा फाइनल टिकट था। विंबलडन की आधिकारिक मूल्य सूची में फाइनल के लिए सेंटर कोर्ट सीट के टिकट की कीमत 275 पाउंड (लगभग 29,172.56 रुपए) दिखाई गई।
25वें ग्रैंडस्लैम जीतने से चूक गए जोकोविच
जोकोविच जो 37 वर्षीय खिलाड़ी आठवें विम्बलडन और 25वें ग्रैंडस्लैम खिताब से चूक गये। वह सर्जरी हुए घुटने पर पट्टी लगाये थे। तीन जून को रोलां गैरों में उनके घुटने में चोट लगी थी और दो दिन बाद ही उनकी सर्जरी हुई थी। करीब छह हफ्ते बाद भी जोकोविच रविवार को फॉर्म में नहीं दिखे। जोकोविच के दोनों बच्चे ‘गेस्ट बॉक्स’ में थे, उन्होंने कहा, ‘पहले दो सेट में मेरे खेल का स्तर अच्छा नहीं था। आज सब कुछ उसके हक में था। मैंने उसे पछाड़ने की कोशिश की। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’
तीसरे सेट में अल्काराज 5-4 से आगे थे। वह 40-लव से आगे था पर मौका उनके हाथ से निकल गया। वह डबल फॉल्ट करके अपना पहला चैम्पियनशिप प्वाइंट गंवा बैठे। इससे उनकी पांच गलतियों का सिलसिला शुरू हुआ जिसके कारण यह गेम जोकोविच ने अपने नाम किया। अल्काराज का एक बैकहैंड, एक फोरहैंड वॉली, एक फोरहैंड, एक और फोरहैंड खराब रहा।
तीन सेट में जोकोविच ने मान ली हार
जोकोविच ने पूरे मैच में सिर्फ यहीं अल्काराज की सर्विस तोड़ी। फिर स्कोर फाइव-ऑल हो गया, जिससे अल्काराज परेशान दिखे और जोकोविच की वापसी की उम्मीद जगी। लेकिन टाईब्रेकर में अल्काराज ने अपना चौथा मैच प्वाइंट हासिल किया और जितना हो सके उतना ‘कूल’ रहे और जल्द ही वह अपने कोच जुआन कार्लोस फेरेरो और अन्य लोगों को गले लगाने के लिए स्टैंड पर चढ़ते दिखे। मुकाबला ढाई घंटे के अंदर खत्म हुआ। शुरुआती गेम से उतार चढ़ाव भरे लंबे मुकाबले की उम्मीद थी। लेकिन पहले दो सेट अल्काराज ने 6-2 से जीत लिए जिससे तीसरा सेट मैच का सबसे प्रतिस्पर्धी रहा।
जोकोविच ने अल्काराज की तारीफ की
अप ने पहले सेट में डबल फॉल्ट से दो ब्रेक प्वाइंट गंवा दिये। फिर दूसरे सेट की शुरुआत में नेट में वॉली लगाई और अंत में डबल-फॉल्ट से इसे गंवा बैठे। युवा अल्काराज ने अपने से उम्रदराज जोकोविच के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। जिसमें उन्होंने ऐसे शॉट खेल जिन्हें कोई आजमा भी नहीं सकता था। फाइनल से दो दिन पहले जोकोविच ने अल्काराज की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं उसमें और खुद में बहुत समानतायें देखता हूं और यह कोर्ट से सांमजस्य बिठाने की काबिलियत के आधार पर कह रहा हूं। उसके पास किसी भी कोर्ट पर खेलने के लिए अनुकूल होने का कौशल है। वह बहुत प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी है।