बस्तर के जाने माने युवा डॉ. कमलेश इजारदार ने जगदलपुर नर्सिंग के छात्रों को दी कैंपस टू कॉर्पोरेट की ट्रेनिंग…
जगदलपुर। श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के अन्तर्गत संचालित जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में दो दिवसीय कैंपस टू कॉर्पोरेट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग के पहले दिन के वक्ता बस्तर संभाग के जाने माने युवा डॉ. कमलेश इजारदार रहे। डॉ. कमलेश ने मेडिकल सेक्टर में नर्सिंग के जॉब के अवसर, हेल्थ सेक्टर में नर्सिंग की उपयोगिता, बस्तर क्षेत्र की बीमारियां व उनके निदान, इन सभी पर महत्वपूर्ण बाते बताई। छात्रों को टेक्निकल नॉलेज पर फोकस करने के साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज की उपयोगिता के बारे में बताया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश त्रिपाठी , उपनिदेशक ट्रेनिंग & प्लेसमेंट हेड ऑफिस , डॉ रवि कुमार जैन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, ज्योती गुप्ता, इंचार्ज प्रिंसपल के साथ राकेश यादव मौजूद रहें।
एस एस बजाज, कार्यकारी निदेशक, श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।