36 से अधिक वर्षो की नर्सिंग अनुभवी बस्तर की ज्योती पाण्डेय ने सिखाया कैंपस टू कॉर्पोरेट ट्रेनिंग में नर्सिंग का भाव…
जगदलपुर। जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में दो दिवसीय कैंपस टू कॉर्पोरेट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग के दूसरे दिन के पहले सेशन में लक्ष्मी प्रसन्ना ने इंग्लिश भाषा के बारे में बताया कि इसको कैसे सीखा, बोला जा सकता हैं व इसकी नर्सिंग प्रोफेशन में कितनी आवश्कता हैं। प्रज्ञा मंडावी ट्रेनर ने अपने मोटिवेशनल सेशन में छात्रों को उत्साहित किया ।
ग्रामीण वासियो को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
ट्रेनिंग का अंतिम सेशन नर्स ज्योती पाण्डेय ने लिया जिनका बस्तर में नर्सिंग में बहुत बड़ा योगदान हैं। नर्स पांडेय ने छात्रो को बताया कि अपने मजबूत इरादों के साथ कम संसाधन होने के बावजूद वनांचल के आदिवासियो की चिकित्सीय सेवा किया। अशिक्षित ग्रामीण वासियो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। छात्रों को मेहनत करने की सलाह व साक्षातकार में बोलने व व्यावहारिक ज्ञान के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर ओम प्रकाश त्रिपाठी , उपनिदेशक ट्रेनिंग & प्लेसमेंट हेड ऑफिस , डॉ रवि कुमार जैन , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, ज्योती गुप्ता, इंचार्ज प्रिंसपल के साथ राकेश यादव व स्टाफ मौजूद रहें।
एस एस बजाज, कार्यकारी निदेशक, श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।
फोटो गैलरी