एसएससी की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुआ जारी…
एसएससी की जूनियर इंजीनियरिंग के लिए एडमिट कार्ड पांच जून से प्रारम्भ हो रहे एसएससी की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ssc.gov.in व रीजनल वेबसाइट्स sscnr.nic.in sscer.org पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें जूनियर इंजीनियर के 958 पद भरे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए पहले चार जून निर्धारित की गयी थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे भी उसी तारीख को आने वाले है जिसके कारण इसे पांच से किया गया है।
स्कूल निरीक्षण के बाद निरीक्षण कर्मी को भेजना होगा अपना फोटो
स्कूलों की निरीक्षण में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय सख्त हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है निरीक्षण कर्मी प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। जिन स्कूलों का वे निरीक्षण करेंगे वहां से अपना फोटो जिला शिक्षा कार्यालय को भेजेंगे। निरीक्षण कर्मी स्कूल का निरीक्षण करने के बाद समय पर नहीं आते हैं, बल्कि कहीं और चले जाते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद कार्यालय आने का भी आदेश दिया है साथ ही कहा है कि ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।
कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। वर्तमान में, एसएससी जेई एडमिट कार्ड 2024 उत्तरी क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, उत्तर-पश्चिमी उप-क्षेत्र, कर्नाटक-केरल क्षेत्र, उत्तर-पूर्व क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र के लिए डाउनलोड के साथ उपलब्ध है। अन्य क्षेत्रों के लिए लिंक शीघ्र ही एक्टिव होने की उम्मीद है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं, या उपरोक्त प्रत्यक्ष क्षेत्रीय वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।
- “प्रवेश पत्र” चुनें।
- एसएससी जेई टियर 1 परीक्षा एडमिट कार्ड के लिए लिंक का चयन करें।
- आवश्यक लॉगिन जानकारी दर्ज करें।
- “सबमिट” बटन दबाएँ।
- अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसकी सारी जानकारी की समीक्षा करें।
- प्रवेश पत्र प्राप्त करें।