December 8, 2024

सबसे कम उम्र के युवा सरपंच ने किया छात्रों के भविष्य के लिए कारगर पहल…

0

दुर्ग।  शिक्षा पर पहल एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज की समग्र प्रगति और विकास के लिए आवश्यक है। शिक्षा केवल व्यक्तिगत विकास की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह समाज के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिवर्तनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसी को आगे बढ़ाते हुए 73 ग्राम पंचायतों में से सबसे कम उम्र के सरपंच जो ग्राम पंचायत बासीन के अंतर्गत आने वाले सबसे युवा सरपंच ने अपने जन्मदिन को खास तरीके से मनाया । इस अवसर पर शासन से मिलने वाली एक वर्ष की पूरे मानदेय की राशि 48 हजार रुपए को स्कूल में लगने वाले उपकरण के लिए दिया।

डिजिटल क्लास रूम के लिए स्मार्ट टीवी व वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराया

मानदेय से मिलने वाली राशि से शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला बासीन में डिजिटल क्लास रूम के लिए स्मार्ट टीवी व वाई-फाई की सुविधा मुहैया करा कर शुभारंभ किये व छत्तीसगढ़ शासन की पहल नेवता भोज के तहत छात्र-छात्राओं को भोजन भी कराया। साथ ही सरपंच ने अपने जन्म दिन को स्कुल के छात्र -छात्राओं के साथ मनाया। नेवता भोज में बच्चों को मिष्ठान्न एवं फल आदि परोसा गया।


डिजिटल क्लास रूम की सुविधा पाकर स्कूली बच्चों में काफ़ी हर्ष का व्याप्त है।

शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग, पाठ्यक्रम का अद्यतन और शिक्षण विधियों में सुधार की आवश्यकता है। डिजिटल क्लास रूम शुभारंभ व नेवता भोज के अवसर पर प्रमुख रुप से सरपंच प्रमोद कुमार साहू, उप सरपंच पोषण सोनी, सुरेन्द्र बन्छोर, रामकुमार बन्छोर, छत्तर सिंह निषाद, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक जे. आर. देशमुख , प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक संतोषी ठाकुर व शाला परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं छात्र छात्राओं के पालक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े