December 8, 2024

कारगिल विजय दिवस पर फार्मेसी कॉलेज ऑफ़ कुम्हारी में किया गया वृक्षारोपण…

0

कुम्हारी। भारतीय सेना की एक महत्वपूर्ण जीत को समर्पित एक वार्षिक स्मृति दिवसके रूप में यह दिन 26 जुलाई को मनाया जाता है और इसे कारगिल की लड़ाई में भारतीय सेना की जीत के रूप में चिह्नित किया जाता है। कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, जिसमे यह लड़ाई कश्मीर के कारगिल जिले में लड़ी गई थी।

NSS के वालंटियर ने दिया शहीदों को दिए श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। जो यह दर्शाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस के साथ चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। जिसमे इस दिवस को मनाने के लिए फार्मेसी कॉलेज कुम्हारी में वीर शहीदों को नमन करते हुए व जीवनी का विस्तृत व्याख्यान करते हुए, वृक्षारोपण करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जो अपने देश के प्रति प्रेम और निष्ठा को पुनः स्मरण कराता है और हमारे जवानों की बहादुरी की कहानियाँ साझा करता है।


कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना की सशक्तता और वीरता की एक प्रतीक है, जो हर साल हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी और संघर्ष की याद दिलाता है। यह दिन हमें अपने देश की सुरक्षा और अखंडता के प्रति जागरूक करता है और हमारे जवानों के प्रति सम्मान और गर्व को प्रकट करता है।

शिक्षको व छात्रों का रहा सहयोग

इस दिवस पर फार्मेसी कॉलेज कुम्हारी के कैम्पस निदेशक- डॉ. प्रीति गुरनानी, फार्मेसी प्रिंसिपल भूषण मुले, डायरेक्टर एडमिन डॉ. आदित्य खरे व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विनीता गोटी की उपस्थिति में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा यह कार्यक्रम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कॉलेज परिसर में आम और बहल के 100 पौधे लगाये गये। जिसमे एनएसएस स्वयंसेवक अन्नपूर्णा, उग्रेश, इशिता, गनिता, सत्यम, निधि, नीलेश, प्रह्लाद, धर्मेंद्र, राहुल और 13 अन्य एनएसएस स्वयंसेवक को शपथ भी दिलाया गया। साथ ही भविष्य में ऐसे कार्यों को करने के लिए प्रेरित भी किया । इस कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए कुम्हारी के कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रीति गुरनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े