September 17, 2024

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्‌यूट रायपुर में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह…

0

SRU: श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया जो की वर्ष 2024 के थीम “अंतर को कम करना, सभी के लिए स्तनपान समर्थन” पर आधारित था। जिसके अंतर्गत छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम पोस्टर मेकिंग, स्कीट, हेल्थ एजुकेशन, सेमीनार के माध्यम से स्तनपान सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को डॉ. भीम राव अम्बेडकर हॉस्पिटल रायपुर में माताओं एवं उनके परिजनो को जागरूक किया।

स्तनपान के महत्व को बताया

एस.आर.आई.एन के विद्यार्थियों ने स्तनपान से सम्बंधित निम्न बिन्दुओ के बारे में बताया जैसे की प्रसव के पहले घंटे के अंतर्गत नवजात शिशु को स्तनपान कराना , माँ का दूध सही तापमान में उपलब्ध होता है जो की शिशु के आंत में आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है , माँ के दूध में शिशु के शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए पोषक तत्व सही मिश्रण में होता है और मौजूद एंटीबाडी बच्चे को संक्रमण, एलर्जी, अस्थमा और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं से बचाता है इसके साथ-साथ संतुलित आहार के फायदे और स्तनपान के तरीके को भी बताया गया।

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य प्रोफेसर अन्नपूर्णा साहू को यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एस. के सिंह और कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूक अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम के सफलता पूर्वक समपन्न करने की बधाई दी।


_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े