श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस…
शहडोल। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में विश्व आदिवासी दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दूरस्थ आदिवासी अंचल क्षेत्र में बसे श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अनेको कार्यक्रम यहां पर निवास करने वाली जनजाति भाई बहनों के लिए समर्पित किया गया।
रंगोलिया, पोस्टर व क्विज कंपटीशन भी किया गया आयोजित
इस दिन को खास बनाने के लिए छात्रों ने मनमोहक़ रंगोलिया एवं पोस्टर के माध्यम से आदिवासी संस्कृति को जीवित किया। उसके पश्चात संस्थान द्वारा एक क्विज कंपटीशन के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आदिवासी क्षेत्र की पारंपरिक नृत्य एवं भाषाओं की एक सुंदरनाट्य रूपांतर प्रस्तुत किया गया। आज के कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।