रोहित के शानदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया पहुंची 5वीं बार सेमीफाइनल में…
ग्रोस आइलेट। भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत में 24 रन से मात दे दिया। साथ ही इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह पाँचवी बार होगा जब भारत की टीम सेमीफाइनल में पंहुची । भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही है।
ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 24 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित शर्मा ने 92 रनों की पारी खेली और मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। इस मैच में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भी जगह बनाई है।
रोहित बने मैंन ऑफ़ द मैच
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 181 रन ही बना सकी। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 92 रनों का योगदान दिया।सुपर – 8 के ग्रुप-1 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/5 का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रहा । साथ ही भारत ने इस T20 वर्ल्ड कप पारी में सर्वाधिक 15 छक्के लगायें ।
इंग्लैंड से भिड़ेगी फाइनल मुकाबले में
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 52वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पुराना बदला ले लिया। अब सेमीफाइल में मेन इन ब्लू इंग्लैंड से हिसाब चुकता करना चाहेगी। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी। सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से होगी। भारत और इंग्लैंड की टीमें 27 जून को खेले जाने वाले टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल में जाने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया से बदला लिया और अब इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता करने की बारी है. तो क्या है पुराना हिसाब? आइए जानते हैं।
अब टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में हराकर उस हार का बदला ले लिया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा। अब इंग्लैंड से बदला लेने की बारी है।
इंग्लैंड से लेना है 10 विकेट की हार का बदला
इससे पहले यानी 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत के लिए काल बनी थी। इस विश्व कप में भी इत्तेफाक से भारत को सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलना है। पिछले वर्ल्ड कप की बात करें तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर खेले गए टी20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था। इस बार टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।
एडिलेड ओवल में खेले गए उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80* और उनके साथ ओपनिंग पर उतरे एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 86* रन बनाए थे।