क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस, क्या है महत्त्व और थीम ?…
World earth day : हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है साथ ही इस दिन को इंटनैशनल मदर अर्थ डे के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद पर्यावरण को होने वाले खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। भूस्खलन, ग्लोबल वॉर्मिंग और प्रदूषण के कारण पर्यावण को अत्यधिक नुकसान पहुंचता है। ऐसे में यदि व्यक्ति अपने स्तर पर भी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रण ले तो हमारी पृथ्वी फलती-फूलती रहेगी।
पृथ्वी दिवस का इतिहास क्या है ?
पृथ्वी दिवस को मनाने की शुरुवात 54 साल पहले से प्रारंभ हो गयी है साथ ही पहली बार इस दिन को यूएस सिनेटर और पर्यावरणविद गेयलॉर्ड नेलसन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्टुडेंट डेनिस हेस ने ऑर्गेनाइज्ड किया था। इस दिन को मनाने की शुरूआत पर्यावरण को हो रहे नुकसान के प्रति चिंता थी। 22 अप्रैल, 1970 में तकरीबन 2 करोड़ अमेरिकी जल प्रदूषण, तेल के स्त्राव, जंगल में लगने वाली आग और वायु प्रदूषण जैसे संकटों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन किया, इसके बाद से ही इस प्रदर्शन ने वैश्विक रूप लिया और पर्यावरण को बचाने की तरफ बड़े कदम उठाए जाने लगे।
थीम क्या है ?
प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक (Planet vs Plastic) इस साल की पृथ्वी दिवस की थीम है, जिसका मतलब है ग्रह बनाम प्लास्टिक। जिसका मकसद लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए प्रेरित करना और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करने के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही, इस थीम के माध्यम से यह कोशिश की जाएगी कि आने वाले साल 2040 तक प्लास्टिक के इस्तेमाल में 60 फीसदी तक कमी की जा सके।
महत्व
पर्यावरण के लिहाज से अर्थ डे को बहुत ही महत्व दिया जाता है। हर साल ये दिन 22 अप्रैल को मनाया जाता है। दुनिया भर के कई देश इस दिन को पृथ्वी और इसके पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाते हैं। जागरुकता बढ़ाएं और कम्युनिटी क्लीन-अप ड्राइव्स और प्लास्टिक-फ्री कैमपेन में पार्टिसिपेट करें। सरकार और कम्पनियों से प्लास्टिक बैन पॉलिसीज की मांग करें और सस्टेनेबल पैकेजिंग को प्रमोट करें। प्लास्टिक पॉल्यूशन को कम करने में हर एक व्यक्ति का योगदान अहम होता है।
प्लास्टिक पॉल्यूशन कम करने के लिए उठाएं ये कदम
प्लास्टिक पॉल्यूशन को कम करने के लिए हमें प्लास्टिक इस्तेमाल कम करना होगा। हम रियूजेबल शॉपिंग बैग्स और बॉटल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लास्टिक को रीसायकल करें और वेस्टेज को कम करें। सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल अवॉयड करें और एक-फ्रेंडली अल्टरनेटिव का चुनाव करें।