January 24, 2025

उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने ट्रस्ट की समृद्धि व ख़ुशी के लिए मुख्यालय में किया विघ्नविनाशक की पूजा ,अर्चन, हवन…

0

रायपुर।  श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के सभी कैंपस रायपुर , नवा रायपुर , कुम्हारी , बिलासपुर, जगदलपुर, मंडला, शहडोल, जबलपुर , सागर , चित्रकूट , सतना , धाम व झाँसी विराजित भगवान गणेश की विधिवत पूजा ,अर्चन की गई।

विद्वानों ने सनातन रीत रिवाज़ से हवन कराया।  विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।


विघ्नविनाशक को धूमधाम से आज विदाई दी गई।

नहर, तालाबों में पहुंचकर अगले बरस तू जल्दी आ की जयकारों के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

झाँसी कैंपस :-

 

 

शहडोल कैंपस :-

 

 

कुम्हारी  कैंपस :-

 

 

जगदलपुर कैंपस :-

 

इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी, शिक्षक व छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े