February 16, 2025

यूएस ओपन 2024: सिनर ने जीता दूसरा ग्रैंड स्लैम, एरिना सबालेंका ने भी जीता टेनिस चैंपियनशिप का खिताब…

0

न्यूयॉर्क। इटली के टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर ने यूएस ओपन 2024 के पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में उनकी टक्कर अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से थी। सिनर ने सीधे सेट में फाइनल को 6-3, 6-4, 7-5 से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही वह यूएस ओपन के खिताब जीतने वाले पहले इटैलियन खिलाड़ी बन गए हैं। 23 साल के सिनर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिलाड़ी हैं। यह 55 मुकाबले में 6 खिताब जीते हैं। इस जीत से सिनर ने टेनिस की दुनिया में अपना दबदबा और मजबूत कर लिया है। वह अभी दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। 21 साल के कार्लोस अल्कराज के साथ सिनर टेनिस के भविष्य माने जा रहे हैं।

एरिना सबालेंका ने भी जीता यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप

यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप में बेलारूसी स्टार एरिना सबालेंका ने का खिताब जीत लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 7-5 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 53 मिनट तक चला। 26 साल की सबालेंका पहली बार साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम की सिंगल्स कैटेगरी में चैंपियन बनी हैं। सबालेंका का यह ओवरऑल 5वां ग्रैंड स्लैम टाइटल है। वे इसी साल ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024, 2023 में भी चैंपियन बनी थीं। वहीं, डबल्स कैटेगरी में 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2019 में यूएस ओपन का खिताब जीता था।


यूएस ओपन जीतने वाले इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी

सिनर-फ्रिट्ज के बीच फाइनल मेंस सिंगल्स कैटेगरी का फाइनल वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के बीच खेला गया। जिसमें सिनर ने दो घंटे 16 मिनट तक च्न्लने वाले मुकाबले में फ्रिट्ज को लगातार सेटों में 6-3, 6-4, 7-5 से हराया इसी के ही साथ वह यूएस ओपन जीतने वाले इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी बने है।

फ्रिट्ज 18 साल बाद US ओपन मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले 2006 में एंडी रॉडिक ने यह कारनामा किया था। पेगुला ने मुचोवा, सबालेंका ने नवारो को हराया था विमेंस सिंगल के सेमीफाइनल राउंड में सबालेंका ने अमेरिका की एमा नवारो को 6-3, 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक को बाहर करने वाली पेगुला ने चेक रिपब्लिक की कैरोलिन मुचोवा को 1-6, 6-4, 6-2 से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े