October 10, 2024

CISF के 1130 पदों पर भर्ती के लिए जारी किये नोटिफिकेशन, अंतिम तिथि से पहले कर ले आवेदन…

0

CISF Constable Vacancy: सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन के 1130 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म 30 सितंबर तक भरे जाएंगे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है, इसमें पदों की संख्या स्टेट वाइज रखी गई है इसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के लिए भारतीय पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं सीआईएसफ कांस्टेबल फायरमैन भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 31 अगस्त से शुरू हो गये है।

आवेदन शुल्क

इस पदों में सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, यूपीआई, एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से करना होगा।


वेतन भुगतान

इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल 3 के तहत 21700 से 69100 रुपए तक वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त से 30 सितंबर तक कर सकते हैं।

भर्ती आयु सीमा

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 30 सितंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी यानी इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म एक अक्टूबर 2001 से 30 सितंबर 2006 के मध्य हुआ हो एवं यह दोनों तिथियां भी शामिल की गई है इसके अलावा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए यानी इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ पास कर रखी है।

भर्ती चयन प्रक्रिया

इस वैकेंसी के लिए आवेदकों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी। जबकि फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में सामान्य अभ्यर्थियों की हाइट 170 सेमी और सीना 80 से 85 सेंटीमीटर होना चाहिए। इन फिजिकल टेस्ट को केवल क्वालीफाई करना जरूरी होगा उनके मार्क्स नहीं मिलेंगे।

परीक्षा पैटर्न

फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड आधारित सीबीटी मोड में होगी। इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग के 25 प्रश्न, जनरल नॉलेज और अवेयरनेस के 25 प्रश्न, गणित के 25 प्रश्न और अंग्रेजी या हिंदी के 25 प्रश्न होंगे इस तरह पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे इस परीक्षा के लिए कुल 120 मिनट का समय मिलेगा इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती आवेदन प्रक्रिया

सीआईएसफ कांस्टेबल फायरमैन भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसमें सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशल नोटिफिकेशन अच्छे से चेक कर लेना है इसके बाद सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल फायरमैन 2024 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है।

अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है सभी जानकारी सही से भरने के बाद आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर देना है और इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकल कर सुरक्षित रख लेना है।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े