September 16, 2024

UPSC 2023 : यूपीएससी ने जारी किया रिजल्ट,1143 युवाओं का हुआ चयन…

0

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों में शामिल हुए स्टूडेंट्स upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट में कुल 1143 युवाओं का चयन हुआ है। इन सभी को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विस में सरकारी नौकरी ऑफर की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया।

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। 1016 आवेदकों ने सफलता पाई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान रहे, जबकि तीसरे स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पाया है। आईएएस 2023 की परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं।


सितंबर में आयोजित की गयी थी परीक्षा

यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। नोटिस में लिखा है, “संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है।

कैसे देखे रिजल्ट ?

  1. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  2. मुखपृष्ठ पर, “सिविल सेवा परीक्षा, 2023 का अंतिम परिणाम” पर क्लिक करें।
  3. अगले चरण में रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  4. यूपीएससी परिणाम पीडीएफ दस्तावेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. अपना नाम, रोल नंबर, एआईआर जांचें और उसे डाउनलोड करें।
  6. आप अपना नाम ढूंढने के लिए शॉर्टकट Ctrl+F’ का भी उपयोग कर सकते हैं।
  7. भविष्य के संदर्भ के लिए यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें।

किस वर्ग के कितने उम्मीदवार?

यूपीएसी में सफलता पाने वाले 1016 उम्मीदवारों में 347 सामान्य वर्ग, 115 ईडब्ल्यूएस, 303 अन्य पिछड़ा वर्ग, 165 अनुसूचित जाति और 86 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। जिसमे से आईएएस सेवा के लिए 180 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिसमें 73 सामान्य वर्ग, 17 ईडब्ल्यूएस, 49 अन्य पिछड़ा वर्ग, 27 अनुसूचित जाति और 14 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है यूपीएससी टॉपर लिस्ट 2023 में ज्यादातर नाम पुरुषों के हैं। संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी सिविल सर्विस रिजल्ट 2023 से जुड़े सभी अपडेट्स चेक कर सकते हैं ।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *