भारत पर्व का नजारा देखने मिलेगा 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में…
नई दिल्ली। कान्स में भारत लहराएगा परचम जहां 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल एक और मायनों में भी खास होने वाला है। क्योकि इसमें भारत पर्व का नजारा देखने को मिलेगा। कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 से 25 मई तक होने वाला है। जिसमे दुनिया भर के डायरेक्टर्स, आर्टिस्ट, प्रोड्यूसर्स और अन्य क्षेत्र से आए लोगों के सामने भारत पर्व की एक झलक दिखाई जाएगी। 30 साल बाद कान्स में भारतीय फिल्म सबसे बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट की गई है। सिर्फ हिंदी फिल्म को नॉमिनेट नहीं किया गया है बल्कि कान्स के मंच पर देशवासी एक और गौरव का पल देख सकेंगे। कान्स में भारत पर्व की मेजबानी होगी ।
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया
फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को साल 2024 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया है। पिछले 30 सालों के बाद कान्स के इस सेक्शन में पहुंचने वाली यह पहली भारतीय फिल्म होगी। साल 1983 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में मृणाल सेन की फिल्म ‘खारिज’ दिखाई गई थी। इसके अलावा इस बार के कान्स में 55वें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का ट्रेलर भी दिखाया जाएगा। भारत पर्व के इवेंट के दौरान इसका ट्रेलर रिवील किया जाएगा। इस बार का IFFI 20 से 28 नवंबर तक गोवा में होने वाला है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल का इतिहास
पहले कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 1 से 20 सितंबर 1939 को हुआ था। जिसमे अलग-अलग तरह की फिल्मों और सिनेमेटोग्राफी को बढ़ावा देना रहा। कान्स फिल्म फेस्टिवल के शुरू होने की कहानी बड़ी दिलचस्प है।1939 में जर्मनी के तानाशाह हिटलर की मनमानी के खिलाफ शुरू हुआ था। ये वो दौर था जब दुनिया भर में महज एक वेनिस फिल्म फेस्टिवल हुआ करता था, जिसमें इटली के तानाशाह मुसोलिनी और जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर आपस में ही सलाह कर फिल्मों को अवॉर्ड दे दिया करते थे।
फिल्म में एक्टिंग, मेकिंग और कला जैसी चीजों का ध्यान नहीं रखा जाता था। इसी मनमानी के खिलाफ 1939 में फ्रांस के कान्स शहर में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ शुरू हुआ। शुरुआत काफी मुश्किलों भरी रही, लेकिन अब ये दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है।
IFFI का भी ट्रेलर होगा रिवील
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘भारत पर्व’ की मेजबानी के साथ-साथ 55वें इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का ऑफिशियल पोस्टर और ट्रेलर भी ‘भारत पर्व’ के दौरान रिवील होगा। यह 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाला है। जिसमे भारत पर्व’ में 55वें आईएफएफआई के साथ आयोजित होने वाले पहले विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) के लिए ‘सेव द डेट’ का विमोचन भी होगा। एनआईडी, अहमदाबाद द्वारा डिजाइन किए गए भारत मंडप को इस साल क्रिएट इन इंडिया की थीम को दर्शाने के लिए ‘द सूत्रधार’ से प्रेरित नाम दिया गया है।