श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन नया रायपुर में वार्षिक खेल महोत्सव का दूसरा दिन हुआ संपन्न…

नवा रायपुर । श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन, नया रायपुर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित खेलो का बहुत शानदार प्रदर्शन रहा | खेल महोत्सव के दूसरे दिन कब्बडी- बालक और बालिका, खो-खो बालक और बालिका, कैरम -बालक और बालिका, री्ले रेस – बालक और बालिका, रस्सा कसी – बालक और बालिका व शतरंज – बालक और बालिका खेलो का फ़ाइनल मैच हुआ जो कि बहुत ही रोमांचक मुकाबला रहा | सभी दर्शको ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।
बालक और बालिका वर्ग की विजेता टीम
दूसरे दिन के खेल महोत्सव में बालक और बालिका वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमे से टीम के नाम इस प्रकार से है कब्बडी (बालिका), खो-खो (बालिका) एवं रस्सा कसी (बालिका) में रेड हाउस, कैरम (बालिका), और री्ले रेस (बालिका) में ग्रीन हाउस, खो-खो (बालक ), कबड्डी (बालक), री्ले रेस (बालक) एवं शतरंज (बालिका) में यलो हाउस, रस्सा कसी (बालक) और शतरंज (बालक) में वाइट हाउस विजयी रहा ।
क्रिकेट का फ़ाइनल मैच बी. एड. प्रथम सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर के बीच खेला गया जिसमे बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की टीम विजयी रही । कार्यक्रम के अंत में निदेशक डॉ. ए. के. श्रीवास्तव ने सभी विजेता टीम को बधाई एवं अन्य टीमों को शुभकामनायें दी ।