श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीणा देवी सिंह और प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार सिंह का शोध पत्र हुआ प्रकाशित…
रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीणा देवी सिंह और प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार सिंह का एससीआई इंडेक्सिंग पत्रिका “जर्नल ऑफ एओएसी इंटरनेशनल” में शोध पत्र प्रकाशित हुआ है। इस शोध पत्र का शीर्षक “यूटिलाइजेशन ऑफ़ केमोमेट्रिक ऐडेड यु वी स्पेक्ट्रोफोटोमेट्रिक मेथड्स फॉर कॉन्करेन्ट असेसमेंट ऑफ एमिट्रिशिटाबिन, टेनोफोवीर डिसोप्रोक्सिल फ्युमेरेट, एल्विटेग्रावीर एंड कोबिसिस्टेट इन टेबलेट फार्मूलेशन” है। जिसका इम्पेक्ट फैक्टर 2.028. है | इस शोध पत्र में उन्होंने नई मेथड्स डेवलप की है जो फार्मसूटिक्ल इंडस्ट्री में मल्टीकम्पोनेंट ड्रग्स की रूटीन एनालायसिस में काफी उपयोगी हो सकती है। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीणा देवी सिंह और प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार सिंह को शोध पत्र प्रकाशित होने पर बधाई दी…
Read More:-रावतपुरा आश्रमों, शैक्षणिक संस्थाओ, ब्लड सेंटर्स में श्री रवि शंकर महाराज श्री का प्राकट्य महोत्सव मनाया गया…