श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग शहडोल में शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस का किया गया आयोजन…
शहडोल। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में विगत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नर्सिंग कॉलेज शहडोल में “शिक्षक दिवस ” के शुभ अवसर पर अनेकों ज्ञानवर्धक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसके शुरुवात में महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त कर एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घोष किया गया।
शिक्षकों के लिए क्विज कंपटीशन एवं अन्य प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
बच्चों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत अपने गुरुओं का स्वागत वंदन किया गया। सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों के लिए क्विज कंपटीशन एवं अन्य प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह के द्वारा शिक्षक दिवस पर अपना उद्घोष दिया। अपने उद्घोष में उन्होंने बताया पहली शिक्षक हमारी माता दूसरी शिक्षक हमारा प्रकृति और तीसरा शिक्षक हमारे जीवन में आए सभी गुरु जन है, एक शिक्षक एक देश का निर्माण करता है, एक सोच का निर्माण करता है, शिक्षक हमेशा अपने विचारों से, अपनी विद्या से, एक सरल और सभ्य समाज का निर्माण करता है।
अंत में सभी शिक्षकों के द्वारा सभी छात्रों को शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की गई।🙏🙏