बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस…
बिलासपुर। बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया ।
“अज्ञान तिमिरांधस्य, ज्ञानाञ्जन शलाकया|
चक्षुरुन्मीलितं येन,तस्मै श्री गुरुवे नम:||”
अर्थात अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरु को बारम्बार प्रणाम है|
उक्त श्लोकार्थ को मन में संजोए,शिक्षकों के सम्मान का पर्व,भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के रूप में बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बोदरी, बिलासपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नृत्य व अभिनय का भी किया गया आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अंशुल मुदलिआर एवं प्राचार्या वीणा चौहान द्वारा माँ सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों के सम्मान में अभिनंन्दन गीत का गायन किया एवं भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किया। छात्र-छात्राओं ने अभिनय एवं नृत्य की अनुपम प्रस्तुति देकर शिक्षकों का मन मोह लिया। प्राचार्या वीणा चौहान ने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो अपने माता-पिता एवं गुरु का सम्मान नित्य प्रति करते हैं, उनके चरणों में विश्व की समस्त सम्पदा स्वयमेव ही चली आती है।
सभी छात्र-छात्राओं ने समस्त शिक्षकों को जलपान कराकर प्रसाद ग्रहण किया। अंत में मुदलिआर ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।