January 24, 2025

जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, जगदलपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस…

0

जगदलपुर। श्री रावतपुरा सरकार के कैंपस के जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, जगदलपुर में शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों का स्वागत कर दीपक जलाया गया। तत्पश्चात शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गीत, नृत्य करवाया गया व शिक्षक को खेल खिलवाया गया। तत्पश्चात आखिरी में सभी शिक्षकों को उपहार दिया गया एवं सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार वितरण किया गया।

शिक्षकों का किया गया सम्मान

कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कैंपस के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रवि जैन व शिक्षकों की उपस्थिति में सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन करते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् सीएओ द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्बोधित करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयीं व इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सभी शिक्षकों को अच्छे चरित्र व व्यवहार सिखाने हेतु प्रेरित किया गया।


साथ ही छात्रों को शिक्षकों से अच्छे आचरण व व्यवहार को ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया। जिससे कि समाज में सम्मान प्राप्त करने के लिए अच्छे व्यक्तित्व के निर्माण में छात्रों को प्रेरित किया गया । जिससे अच्छे वातावारण व माहौल का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षको का सम्मान किया गया व केक भी काटा गया। इस आयोजन में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित सभी शिक्षकों व छात्रों का सफल सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े