श्री रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज मंडला में शिक्षक दिवस का किया गया आयोजन…
मंडला। 5 सितंबर श्री रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज मंडला में शिक्षक दिवस को सभी बीएससी नर्सिंग व जीएनएम की छात्र छात्राओं ने मिलकर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ । साथ ही छात्र छात्राएं ने सभी स्टाफ को गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया। इसके बाद डांस, स्लोगन स्पीच व गाने की सुंदर प्रस्तुति के साथ शिक्षक दिवस को मनाया गया।
साथ ही साथ छात्र छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए रोचक गेम रखे, जहां सभी शिक्षक शिक्षकों ने सभी कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया, कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार भी रखा गया। सभी शिक्षक शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना की ।