श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस…
कुम्हारी। “गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाये बलिहारी गुरु आपनो गोविंद दियो बताए” श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुम्हारी स्थित रावतपुरा सरकार स्कूल की डायरेक्टर डाॅ. प्रीति गुरनानी ने बताया कि गुरु की महिमा अपार होती है।
वही हमें ईश्वर तक पहुंचाने का मार्ग बताते है गुरु भगवान से भी बढ़कर होते हैं। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य धर्मेंद्र नाथ राय ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया व बताया कि गुरु केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते बल्कि जीवन में जीने की कला भी सिखाते है इस अवसर पर सीनियर छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । उक्त अवसर पर शिक्षा शिक्षिकाओं के लिए अनेक रोचक गेम भी रखे गए जहां सभी शिक्षक शिक्षकों ने बहुत आनंद लिया कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार भी रखा गया।