September 16, 2024

T20 वर्ल्ड कप ने पूर्व आलराउंडर युवराज सिंग को बनाया ICC का ब्रांड एंबेसडर…

0

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में महज कुछ ही दिन ही शेष बचे हैं। इसके पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के दिग्गज  खिलाड़ी युवराज सिंह को आईसीसी मेंन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।यूएस और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में 1 जून से 29 जून के बीच टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। पूरा शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। अब आईसीसी ने भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

युवराज सिंह ने कहा- ‘मेरे लिए गौरव की बात’

युवराज सिंह ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होने के बाद कहा, टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी में कुछ अच्छी यादें हैं, जिसमें एक ओवर में छह छक्के लगाना भी शामिल है, इसलिए इसका हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है। यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन किया जाएगा। इसका हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात है। युवराज ने 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ओवर में 6 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, उद्घाटन वर्ल्ड कप जीतने में भारत की तरफ से अहम रोल अदा किया था।


वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में युवराज ने खेले 304 मैच

टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर कहे जाने वाले युवराज सिंह ने 304 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेले है । जिसके 36 . 55 की औसत से 8701 रन बनाये है। जिसमे उनके नाम कुल 14 शतक व 52 अर्धशतक दर्ज है। साथ ही 40 टेस्ट मैच में कुल 1900 रन बनाये है । जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है ।

इन्हें भी देखें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 9 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की दमदार वापसी… 

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *