भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 9 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की दमदार वापसी…
IND-W vs AUS-W : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन वनडे में क्लीन स्वीप होने के बाद पहला
टी-20 मुकाबले का आगाज करते हुए, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर दमदार वापसी की है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिले 142 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने महज एक विकेट खोकर 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की कोशिश जीत के साथ सीरीज की शुरुआत हुई।
तितास साधु की गेंदबाजी रही शानदार
भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 64 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, स्मृति मंधाना ने 54 रन का योगदान दिया। साथ ही तितास साधु की शानदार गेंदबाजी के आगे कंगारू बैटर्स की एक नहीं चली और पूरी टीम 141 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 5 जनवरी यानी कि शुक्रवार से टी-20 सीरीज का आगज हुआ। दोनों ही टीम मुंबई में पहला टी-20 मैच खेला गया ।
भारतीय टीम ने मारी बाजी
जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से निकले चौके के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 9 विकेट से रौंद डाला है। शेफाली वर्मा 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद लौटीं। स्मृति मंधाना 54 रन बनाकर आउट हो गयी । मंधाना सिक्स लगाकर जीत दिलाने चाहती थीं, लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं हो सका। भारत की युवा तेज गेंदबाज ने दो गेंद पर दो विकेट निकाल कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को झकझोर दिया है। पहले मैक्ग्रा को शून्य पर आउट करने के बाद, एश्ली गार्डनर को जीरो पर पवेलियन भेजा।
भारत को पहले ओवर में 14 रन मिले। लेग बाई के रूप में तीन चौके लगे। एक नो-बॉल के रूप में भी चार रन मिले। दूसरे ओवर में 5 रन बने। शेफाली वर्मा के बल्ले से एक चौका निकला। भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बल्ले से लगातार रन बनाये । दोनों के बीच तक 39 रन की साझेदारी हुई। मंधाना 10 और शेफाली 15 रन बनाकर खेली। और टी 20 का शानदार मुकाबला खेलते हुए जीत हासिल कर ली ।