SRI : नाइटेगंल हाँस्टल कुम्हारी में छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार…

कुम्हारी।। श्री रावतपुरा सरकार महाराज श्री के आशीर्वाद और संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के.उपाध्याय के मार्गदर्शन में और कैंपस डायरेक्टर चंद्रकांत महोबिया के उपस्थिति में श्री रावतपुरा सरकार नाइटेगंल हाँस्टल कुम्हारी में शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चो ने पारंपरिक परिधान धारण कर माँ राधा रानी एवं श्री कृष्ण के रूप में अति मनमोहित नजर आये। वही बच्चो ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद बच्चो ने दही हांडी मटकी फोड़ मे हिस्सा लिया और पिरामिड बना के मटकी फोड़ी।
श्री रावतपुरा सरकार लोक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने श्री रावतपुरा सरकार नाइटेगंल हाँस्टल कुम्हारी के सभी स्टाफ और सभी स्टूडेंट्स को जन्माष्टमी की बधाई दी…