SRU: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर छात्रों के साथ-साथ स्टाफ ने भी ली शपथ एवं रन फॉर यूनिटी में हुए शामिल…

रायपुर।। आज भारतीय एकता के प्रतीक,महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ की जयंती है। भारत के लौहपुरुष ‘सरदार पटेल’ का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था, इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता माना जाता है। इस अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में “सरदार वल्लभभाई पटेल” जयंती पर ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया।
Read More:-कोरोना संक्रमण: भारत में फिर बढ़ा कोरोना ग्राफ, पिछले 24 घंटे में दो गुना हुए नए केस…
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में “सरदार वल्लभभाई पटेल” जयंती पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर को चिह्नित करने के लिए 31 अक्टूबर सोमवार को सुबह शपथ ग्रहण समारोह और रन फॉर यूनिटी का आयोजित किया गया। जिसमें सुबह पहले विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर से धनेली गाँव तक दौड़ लगाई, जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्रों के साथ-साथ धनेली गाँव के बच्चे भी शामिल हुए। इसके बाद विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्रों ने,”मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ” इन वचनों के साथ शपथ ली।
Read More:-SRU : डीन डॉ. मनीष वर्मा के रिसर्च पेपर हुआ ‘पुराण’ में पब्लिश, अलग-अलग विषयों में कर रहे रिसर्च…
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो एस. के. सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने सफल “सरदार वल्लभभाई पटेल” की जयंती पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” के लिए सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ और छात्रों को शुभकामनाएं दी…
Read More:-SRI : नवा रायपुर कैंपस में दीपावली के शुभ मौके पर लक्ष्मी जी की पूजा, स्टाफ में किया गया मिष्ठान वितरण…