January 24, 2025

SRU placement: एसआरयू के छात्रों का नवभारत समूह टेक्जा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी में चयन…

0

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराने के लिए और छात्रों को उन्हें उस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करता रहता है इसी परिपेक्ष में “नवभारत समूह-टेक्जा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी”(NAVBHARAT GROUP – TECQZA SOFTWARE TECHNOLOGY) द्वारा प्लेसमेंट 18 अक्टूबर को श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय आयोजन किया गया था ।


Read More:-SRU: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर छात्रों के साथ-साथ स्टाफ ने भी ली शपथ एवं रन फॉर यूनिटी में हुए शामिल…

बता दें की छात्रों का चयन इन्टरव्यू के माध्यम से किया गया। इन्टरव्यू में B.tech मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अंकित कुशवाहा का चयन ट्रेनी – ड्रोन पायलट, आईटीआई (इलेक्ट्रिकल) से लीला धर का चयन ट्रेनी- जीआईएस इंजीनियर, एमबीए छात्र कुलदीप द्विवेदी का चयन ड्रोन पायलट एवं एमबीए से अक्षय कुमार साहू का चयन ट्रेनी- ड्रोन पायलट में किया गया।



श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो डॉ. एस. के सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने छात्रों को प्लेसमेंट में चयनित होने पर बधाई दी और साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की…

Read More:-कोरोना संक्रमण: भारत में फिर बढ़ा कोरोना ग्राफ, पिछले 24 घंटे में दो गुना हुए नए केस…


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े