SRU : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एचओडी डॉ. मिथिलेश सिंह का रिसर्च पेपर अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका में हुआ प्रकाशित…
![](https://sritimes.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-28-at-11.38.44-AM-1-1024x769.jpeg)
रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ. मिथिलेश सिंह ने यूजीसी केयर 2017 में सूचीबद्ध अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका में अगस्त और सितंबर 2022 के महीने में 3 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। यह शोध पत्र घरेलू प्रणाली में माइक्रोकंट्रोलर आधारित कारक सुधार पर केंद्रित है। अन्य पेपर ग्रिड सिस्टम के लिए बहु सारणी पीवी आधारित कनवर्टर पर केंद्रित है।
Read More:-NASA DART Mission: एस्टेरॉयड की दिशा और रफ्तार बदलने वाला नासा का कामयाब एक्सपेरिमेंट, इतिहास में दर्ज डार्ट मिशन…
डॉ. मिथिलेश सिंह का पहला रिसर्च पेपर इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईआरजेईटी) में अरुडिनो का उपयोग करते हुए ऑटोमेटिक पावर फैक्टर सुधार के तरीकों पर एक समीक्षा और दूसरा ग्रिड सिस्टम के लिए मल्टी ऐरे पीवी बैटरी आधारित द्वि-दिशात्मक कनवर्टर की पद्धतियों पर एक समीक्षा और तीसरा इंटरनेशनल जर्नल ऑफ साइंस एंड एडवांस रिसर्च इन टेक्नोलॉजी में घरेलू प्रणाली के लिए माइक्रोकंट्रोलर आधारित पावर फैक्टर सुधार विषय पर प्रकाशित है।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन आरी में हुआ फार्मेसी दिवस कार्यक्रम, छात्र-छात्राओ ने जाना फार्मासिस्ट डे का महत्व…
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो एस. के. सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने डॉ. मिथिलेश सिंह को शुभकामनाएं दी…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया देवलीला बायोटेक का भ्रमण, अनुसंधान और विकास की ली जानकारी…