SRI : चित्रकूट संस्थान की शिक्षकों द्वारा महिलाओं से संबंधित बीमारी पर शोध “मोर बुक इंटरनेशनल बुक मार्केट, पर हुई प्रकाशित…
चित्रकूट।। मां मंदाकिनी के तट पर स्थित, मध्य प्रदेश जिले के अग्रणी शिक्षा संस्थान श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चित्रकूट के शिक्षकों द्वारा महिलाओं की समस्या (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम) बीमारी संबंधित शोध को अंतरराष्ट्रीय किताब बाजार में प्रकाशित कराया गया । यह शोध “मोर बुक इंटरनेशनल बुक मार्केट, लैंबर्ट एकेडमिक पब्लिकेशन हाउस ” में प्रकाशित हुई। शोध का विषय “फॉर्मूलेशन एंड इवेलुएशन ऑफ डेक्सामेथासोन मैट्रिक्स टैबलेट फॉर पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम “था।
Read More:-हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन जैसे जिम्मेदारियों के साथ छात्रों ने लिया शपथ…
Read More:-छत्तीसगढ़ : भारी बारिश से सुकमा-बीजापुर के स्कूल बंद, कोंटा बना टापू, दर्जनों गांव में भरा बाढ़ का पानी…
यह रिसर्च भविष्य में महिलाओं में अंडाशय मैं सूजन संबंधी उपचारों में बहुत लाभप्रद साबित होगी। बता दें कि हेड ऑफ डिपार्टमेंट से शोधकर्ता रामपाल सिंह कौरव एवं फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. रवि कांत गुप्ता ने संस्था के संस्थापक रविशंकर महाराज जी, उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय, मुख्य प्रभारी माननीय मुकेश श्रीवास्तव, डायरेक्टर डॉ.सीमा कल्चुरली एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह को आभार व्यक्त किया हैं। साथ ही उन्होंने कहा की आगामी भविष्य में शोध की दिशा में एक नया परिवर्तन लेकर आएंगे। ऐसे ही नित -नवीन खोज के साथ श्री रावतपुरा सरकार इस क्षेत्र का एकमात्र ऐसा संस्थान बन गया है जहां फार्मेसी रिसर्च हो रही है। आने वाले समय में यह संस्थान बच्चों के उज्जवल भविष्य का मार्गदर्शक बनेगा।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चित्रकूट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट से शोधकर्ता रामपाल सिंह कौरव एवं फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. रवि कांत गुप्ता को इस सफल शोध के लिए शुभकामनाएं दी…
Read More:-ट्रैफिक: ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने KBC स्टाइल में पूछा सवाल, ट्रैफिक में पीछे से लगातार हॉर्न देने वाले जरूर देखें तीसरा ऑप्शन…