स्पेशल B.ED 2024 : 2 साल का बीएड कोर्स अब होगा 4 साल में पूरा…
स्पेशल B.ED 2024 : देश में संचालित की जाने वाली स्पेशल बीएड कोर्स जो कि 2 साल में पूरी हो जाती थी, अब 2024 से उसकी अवधि को बढ़ाकर 4 वर्ष कर दी गयी है । भारतीय पुनर्वास परिषद( आरसीआई ) ने इस संबंध में नोटिस जारी की है। जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के तहत अब दो वर्षीय स्पेशल कोर्स की अवधि बढ़ाकर 4 वर्ष को ही मान्यता दी गयी है । देश भर में करीब 1000 संस्थानों में यह कोर्स संचालित की जाती है ।
विस्तार के पीछे का क्या है कारण
बी.एड. कार्यक्रम की अवधि बढ़ाने का निर्णय एनईपी 2020 के उद्देश्यों के साथ मेल खाता है, जो शिक्षक प्रशिक्षण में एक और व्यावासायिक दृष्टिकोण का जोर रखता है। ये अतिरिक्त दो वर्ष समर्पित हैं विशेष प्रशिक्षण के लिए, शिक्षकों को शिक्षा के बदलते आवश्यकताओं का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार करने के लिए।
क्या होता है स्पेशल बीएड कोर्स
स्पेशल बीएड कोर्स दिव्यांग बच्चो को पढ़ाने के लिए शिक्षको को डी जाने वाली एक ट्रेनिंग होती है दिव्यांग बच्चो की विशेष तरह की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इस विषय में प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमे सुनने बोलने व अक्षमता दृष्टि बाधित मानसिक विकलांगता आदि दिव्यांगो के लिए सिलेबस का संचालन किया जाता है
शिक्षा की इस नीति से शिक्षा के क्षेत्र में नए पाथमेकर्स की दिशा में प्रगति होगी । शिक्षकों को बेहतर तैयार करने और उन्हें आधुनिक शिक्षा के साथ मेल खाते हुए, यह पहल एक उच्च स्तरीय शिक्षा प्रणाली की दिशा में एक प्रमुख कदम है।