गीत व नृत्य के साथ समर कैंप का हुआ समापन … उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने एस आर आई स्कूल के टॉपर गौरव साहू को किया सम्मानित…
कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में बच्चों के लिए 2 मई से शुरू समर कैम्प का 19 मई को नृत्य व गीत के साथ समापन हुआ।
शुक्रवार को बच्चों ने ड्रॉइंग बनाना, स्केच बनाना रंग भरना सीखा। कार्यक्रम में विविध प्रकार के खेल भी कराया गया। समर कैंप अत्यंत रोचक एवं सफल रहा।
अंतिम दिन तक बच्चों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने बच्चों के साथ की खूब मस्ती, जमकर ली सेल्फी, गीतों को गाकर बच्चों ने अभिनय भी किया ।
उपाध्यक्ष के द्वारा सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में एस आर आई स्कूल के टॉपर छात्र गौरव साहू को सम्मानित किया गया। इस दौरान डायरेक्टर एडमिन डॉ आदित्य खरे, कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रीती गुरनानी , नर्सिंग प्राचार्या डी चेन्नमा भास्कर, फार्मेसी प्राचार्य डॉ अलंकार श्रीवास्तव ने मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने कहा कि गौरव साहू ने सीबीएसई बारहवीं कॉमर्स संकाय में 97 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर के साथ पूरे जिले में टॉप टेन में स्थान पाने का गौरव हासिल किया है। छात्रा की इस उपलब्धि से पूरे संस्था का नाम रोशन हुआ है।
उन्होंने कहा कि रावतपुरा ग्रुप प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करेगी।