श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने की खूब मस्ती…

कुम्हारी : परम पूज्य महाराज जी के आशीर्वाद से और उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय के मार्गदर्शन से श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में बाल दिवस मनाया गया , इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए , सम्पूर्ण असेंबली बाल दिवस पर केंद्रित थी जिसमें कक्षा नर्सरी के बच्चों ने चाचा नेहरू को याद करते हुए, उनके सम्मान में कविताएं बोलीं, इसके पश्चात बच्चों के साथ संगीत शिक्षकों के द्वारा संगीत क्रायक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
तत्पश्चात कक्षा नर्सरी से K.G -2 तक के सभी विद्यार्थियों को प्रकृति से अवगत कराने , एवं उनके संज्ञानात्मक विकास के लिए उन्हें उद्यान का भ्रमण कराया गया , जहां बच्चों को विभिन्न खेलों द्वारा उनके सार्वांगिक विकास करने की एक बेहतरीन पहल की गई।
बाल दिवस के मौके पर कुम्हारी कैंपस की निर्देशक डॉ.प्रीति गुरनानी , स्कूल की प्रधानाचार्या आलोका साहू ने इस कार्यक्रम की सराहाना की एवं बच्चों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को भविष्य में आयोजित करने की इच्छा भी व्यक्त की।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने संस्था के शिक्षको के साथ सभी विद्यार्थियों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी और साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।