December 8, 2024

एस.आर. यू के प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र कुमार गौतम को मिला “यंग प्लांट पैथोलॉजिस्ट अवार्ड”..

0

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय के लाइफ साइंस विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र कुमार गौतम द्वारा पौधा रोग विज्ञान के डाई गए महत्वपूर्ण कर टमाटर एवं करेले में लगने वाले शुक्ष्म विषाणु निमेरोड की पहचान कर उसे भारत सरकार वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में पेटेंट कराया गया है।

डॉ. गौतम के विशिष्ट शोध के लिए भारत की शीर्ष संस्था सोसाइटी फॉर एडवांस रिसर्च इन प्लांट साइंस ‘ग्लोबल एकेडेमिक्स एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024’ द्वारा “यंग प्लांट पैथोलॉजिस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। डॉ. गौतम को यह अवार्ड दुबई, यूएई में प्रदान किया गया।


निमेटोड की पहचान के लिए पौध रोग विज्ञान में किया महत्वपूर्ण शोध

डॉ. गौतम ने पौध रोग विज्ञान में महत्वपूर्ण शोध कार्य किए हैं, जिसमें करेला व टमाटर को प्रभावित करने वाले निमेटोड की पहचान और पृथक्करण पर विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य शामिल है। उनके अनुसंधान ने न केवल वैज्ञानिक समुदाय को लाभान्वित किया है बल्कि किसानों को भी उनकी फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार करने में मदद की है। शिक्षण के क्षेत्र में, डॉ. गौतम ने कई छात्रों को प्रशिक्षित किया है और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया है। उनकी शिक्षण शैली और शोध में उत्कृष्टता के कारण वे छात्रों और सहकर्मियों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।

विश्विद्यालय को मिली अंतराष्ट्रीय स्तर में पहचान

इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पुरस्कार प्राप्त करने पर डॉ. गौतम ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है। यह मेरे शिक्षण और शोध कार्य की मान्यता है, और मैं इसे अपने सभी सहयोगियों और छात्रों को समर्पित करता हूँ जिन्होंने मुझे इस यात्रा में समर्थन दिया है।” उक्त उपलब्धि से विश्विद्यालय को अंतराष्ट्रीय स्तर में पहचान मिली है। यह पुरस्कार उनके जैसे युवा वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, जो प्लांट पैथोलॉजी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कर रहे हैं।

यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस के सिंह, कुलसचिव सौरभ शर्मा और डीन रिसर्च डॉ. आर. पी रजवाड़े ने सह-प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र कुमार गौतम को उनके क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने और विश्वपटल में यूनिवर्सिटी को गौरवान्वित करने की बधाई दी।

ये भी पढ़े : आई.आई.आर.एफ द्वारा एस.आर.यू को इमर्जिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी 2024 का गौरव किया प्रदान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े