October 14, 2024

दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी होंगे आज…

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा में शामिल हुए छात्र – छात्राओं का इंतजार आज खत्म होने वाला है । क्योकि आज हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम दोपहर 12:30 को  घोषित किया जाएगा।

कैसे देखे रिजल्ट ?

परीक्षा के नतीजो की घोषणा होते ही वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी । आचार संहिता लागू होने के कारण इस बार शिक्षा मंत्री द्वारा परिणाम जारी नही किये जा सकेंगे । मंडल अध्यक्ष रेणू पिल्लै और सचिव पुष्प साहू परिणाम जारी किये जायेंगे । मंडल के सभागृह में नतीजों की घोषणा की जाएगी । परीक्षा परिणाम cgbse.nic.inresult.cg.nic.in  पर देखे जा सकेंगे । लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखे  जा सकते है।


इस वर्ष शामिल छात्र

शिक्षा मंडल द्वारा दोनों कक्षाओ के नतीजे एक साथ आने वाले है । नियमित  तथा स्वाध्यायी छात्रो को मिलाकर दसवी की परीक्षा में इस वर्ष लगभग 3.5 लाख छात्र शामिल हुए । साथ ही बारहवी में 2.6  लाख छात्रों ने परीक्षा दिलाई है ।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े