आईटीईपी प्रोग्राम के 4 वर्षीय कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रारंभ…
रायपुर । इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के 4 वर्षीय प्रोग्राम पूरी करने वाले छात्रों के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाने वाला है । इस एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है । जो 15 मई तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से यह परीक्षा आयोजित किये जायेंगे। जिसके लिए 12 जून को परीक्षा लिया जायेगा । जिसके अनुसार आईआईटी, एनआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत विभिन्न संस्थानों के माध्यम से इस प्रोग्राम के लिए एडमिशन दिए जायेंगे ।
क्या है यह कोर्स ?
यह पूरा कोर्स 4 वर्ष का होता है जिसमें विद्यार्थी 12वीं के बाद प्रवेश ले सकते है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर बन सकेंगे| ऐसे में जो भी उम्मीदवार प्राइमरी टीचर बनना चाहता है वह यह चार वर्षीय प्रोग्राम कर सकता है। यह कोर्स नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किया जाएगा अब प्राइमरी टीचर बनने के लिए नई शिक्षा नीति के तहत यानी NCTE की ओर से नया प्रोग्राम आईटीईपी लॉन्च किया गया है यह प्रोग्राम अगले सेशन से शुरू कर दिया जाएगा।
कंप्यूटर बेस्ड होगा एग्जाम
बीएड का ही चार वर्षीय प्रोग्राम है । जिसकी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी । जिसमे पेपर को 13 भाषओं में करवाया जायेगा । साथ ही मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन फ़ॉर्मेट में लिया जायेगा । जो 4 सेक्शन जैसे – लैंग्वेज, जनरल टेस्ट, टीचिंग व संबंधित विषयों से जुड़े अभ्यर्थियों को सवाल पूछे जायेंगे । यह परीक्षा देशभर के 178 शहरों में आयोजित की जाएगी ।
आवश्यक शुल्क
इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 1200 रुपए देना होगा । ओबीसी – एनसीएल, ईडब्लूएस केटेगरी के लिए एग्जाम फीस 1000 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी व थर्ड जेंडर के लिए 650 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा ।
कैसे लें इस कोर्स में प्रवेश ?
इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए साल में प्रत्येक वर्ष एक बार एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट किए जाएंगे और उन्हें प्रवेश दिया जाएगा एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर स्टूडेंट यह आईटीईपी बीएड कोर्स कर सकेंगे।
लाभ
इस कोर्स के लिए शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के साथ स्नातक या स्नातक स्तर की पढ़ाई को कुशलतापूर्वक जोड़ता है।
- इसमें शिक्षक लाइसेंसिंग के मानकों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक सभी पाठ्यक्रम और गतिविधियाँ शामिल हैं। इससे उम्मीदवारों का समय और प्रयास बचता है जिसे वे अलग-अलग डिग्री और शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों को पूरा करने में लगा सकते हैं।
- शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम कक्षा के अनुभव के साथ शिक्षा पाठ्यक्रम को विलय करके उम्मीदवारों को शिक्षण अभ्यास की गहरी समझ प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार कक्षा में जो सीखा है उसे वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में लागू कर सकते हैं और विशेषज्ञों से प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं।
- एकीकृत कार्यक्रम एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए आवश्यक शैक्षणिक कौशल विकसित करने में मदद करते हैं। अन्य बातों के अलावा, वे निर्देशात्मक प्रथाओं, मूल्यांकन दृष्टिकोण और कक्षा प्रबंधन के बारे में सीख सकते हैं।
- इसके अलावा, ये कार्यक्रम उन विषयों के बारे में उम्मीदवार के ज्ञान को मजबूत करते हैं जिन्हें वे पढ़ाएंगे। इस तरह, वे अपने विषय में दक्षता हासिल करते हैं, जिससे उन्हें अपने छात्रों की शिक्षा को बेहतर ढंग से समर्थन देने में मदद मिलती है।
- जो छात्र एक एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम पूरा करते हैं, उनके पास एक शिक्षण लाइसेंस, अपने विषय क्षेत्र में एक डिग्री और छात्रों के साथ वास्तविक दुनिया का अनुभव होता है। इसलिए, उनके पास सम्मानजनक नौकरी पाने की अधिक संभावना है।