October 14, 2024

रावतपुरा टीम की अजेय का सिलसिला जारी … शासकीय पी जी महाविद्यालय कुरूद को 44 रन से शिकस्त दी…

0

रायपुर।  पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता की मेजबानी विप्र महाविद्यालय रायपुर में आयोजित की गई। यह मैच शासकीय पी जी महाविद्यालय कुरूद व श्री रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय धनेली के मध्य खेला गया। टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए श्री रावतपुरा सरकार की टीम 20ओवर में159 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । बॉलिंग में रावतपुरा सरकार की टीम ने कुरूद टीम को 115 रन के स्कोर में आल ऑउट कर दिया। रावतपुरा सरकार महाविद्यालय के अभिषेक ने 67 रन  ,अमन 33 रन एवं 4 विकेट,अश्वतोश 23 रन एवं 2 विकेट,अभिजीत 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।  इस जीत के साथ रावतपुरा की टीम ने सेमीफइनल में जगह बनाई।

 

डॉ. जे के उपाध्याय, उपाध्यक्ष श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ,  हर्ष गौतम प्रति कुलाधिपति एसआरयू  , डॉ. एस के सिंह कुलपति, डॉ. सौरभ शर्मा कुलसचिव, डा. ख्याति शर्मा प्राचार्य , प्रमेश कुमार खरे सहायक प्राध्यापक,टीम क मैनेजर सुरेंद्र सिंह व समस्त प्राध्यापकगण,छात्र छात्राओं  ने इस जीत में हर्ष व्यक्त किया व आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी।


_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े