रावतपुरा शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय से लुकेश नेताम ने टेनिस पुरुष प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल…
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टेनिस पुरुष प्रतियोगिता में मेजबानी शासकीय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में श्री रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय तृतीय सेमेस्टरसे छात्र लुकेश नेताम ने गोल्ड मेडल जीता। साथ ही अंतर विश्वविद्यालीन पूर्वी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में चयन भी हुआ ।
डॉ. जे के उपाध्याय, उपाध्यक्ष श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट , हर्ष गौतम प्रति कुलाधिपति एसआरयू , डॉ. एस के सिंह कुलपति,डॉ. सौरभ शर्मा कुलसचिव, डॉ. ख्याति शर्मा प्राचार्य , प्रमेश कुमार खरे सहायक प्राध्यापक,टीम क मैनेजर सुरेंद्र सिंह व समस्त प्राध्यापकगण,छात्र छात्राओं ने इस जीत में हर्ष व्यक्त किया व आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी।