September 14, 2024

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान , बहिष्कार का ऐलान करने वाले गांवों में भी हुई जबरदस्त वोटिंग … नए मतदाताओं से लेकर 102 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान

0

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान किया गया। । जिसमे कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान किया गया। बस्तर के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान हुआ। वही  छत्तीसगढ़ के पहले चरण के 20 सीटों पर 76.26% वोटिंग हुआ।

छत्तीसगढ़ के पहले चरण के 20 सीटों पर कुल 76.26% वोटिंग हुई, बस्तर विधानसभा में सबसे ज्यादा 84.65% वोटिंग और सबसे कम बीजापुर विधानसभा में 46% वोटिंग हुआ। बस्तर- 84.65%
भानुप्रतापपुर- 80%
बीजापुर- 46%
चित्रकोट- 80.36%
दंतेवाड़ा- 67.71%
डोंगरगांव- 84%
डोंगरगढ़- 77.40%
जगदलपुर- 78.02%
कांकेर- 79.05%
कवर्धा- 74.89%
केशकाल- 81.79%
खैरागढ़- 78.68%
खुज्जी- 82.81%
कोंडागांव- 81.73%
कोंटा- 61.50%
मोहला-मानपुर- 79.20%
नारायणपुर- 72.98%
राजनांदगांव- 80%
पंडरिया- 73.67%

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *