December 8, 2024

रावतपुरा चित्रकूट “यह सब मन में है” पर थीम मनाया युवा दिवस…

0

चित्रकूट | श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स चित्रकूट में 12 जनवरी  को राष्ट्रीय युवा दिवस “यह सब मन में है” के थीम में मनाया गया |

इस अवसर पर संस्थान के समस्त कर्मचारियों एवं छात्रों के द्वारा सूर्य नमस्कार  किया गया |


परमपूज्य महाराज श्री के आर्शीवाद से एवं संस्थान के निदेशक  रामपाल सिंह कौरव के सानिध्य में छात्रों द्वारा चित्रकूट की लोगो को जागरूक करने हेतु रैली निकाली गयी व छात्रों के अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए |

जिसमें चित्रकूट संस्थान के निदेशक अपने उदबोधन में स्वामी विवेकानन्द की जीवनी और उनके आदर्श व विचारो पर नवयुवाओं को चलने हेतु प्रेरित किया | स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य  में राष्ट्रीय युवा दिवस की सभी को बधाइयां प्रेषित किये गए |


कार्यक्रम में फार्मेसी प्राचार्य  के द्वारा आभार प्रकट किया गया व  कार्यक्रम में संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अरविन्द खरे , सतीश गिरि सहा. प्रोफेसर शिक्षा विभाग एवं संस्कृत विद्यालय के प्रचार्य एवं फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय एवं संस्कृत विद्यालय के सभी शिक्षक व  शिक्षिका, एवं समस्त विभाग के छात्र एवं छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े