अनिल कुमार श्रीवास्तव को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई…

रायपुर | अनिल कुमार श्रीवास्तव, आईबीएस (सेवानिवृत्त) को आईएसबीएम विश्वविद्यालय द्वारा “इलेक्ट्रॉनिक्स” में पीएच.डी की उपाधि प्रदान की गयी है। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ.एन.कुमार स्वामी, डीन एवं प्रोफेसर, भौतिकी विभाग, आईएसबीएम विश्वविद्यालय और डॉ. नेहा दुबे, शासकीय वीवाईपीजी कॉलेज दुर्ग के मार्गदर्शन में पुरा किया हैं। उनका रिसर्च टॉपिक “एन एनालिसिस ऑफ थर्मोल्यूमिनसेंस ग्लो कर्व एंड कैलकुलेशन ऑफ काइनेटिक पैरामीटर्स ऑफ रेयर अर्थ एक्टिवेटेड “पॉली-बोरेट फॉर रेडिएशन डोसिमेट्री” रहा है।
उनकी थीसिस का परीक्षण एम.पी. भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति, प्रोफेसर डॉ. संजय तिवारी ने किया है।
वर्तमान में डॉ. श्रीवास्तव श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नया रायपुर में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उम्र के इस पड़ाव पर, उनकी महत्वपूर्ण उपलब्धि न केवल उनकी विद्वता का प्रमाण है, बल्कि अटूट समर्पण और जुनून का एक शानदार उदाहरण भी है। उनकी उपलब्धि हमें याद दिलाती है कि अपने सपनों को साकार करने और दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान देने में कभी देर नहीं होती।